रेणुकूट,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान "मां के नाम एक पेड़" के अंतर्गत आज वन विभाग रेणुकूट के डीएफओ कमल कुमार द्वारा लायंस क्लब रेणुकूट को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर मुर्धवा वन खंड 6B में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लायंस क्लब रेणुकूट के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 1,70,000 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। क्लब की ओर से लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया, जो कि क्लब की सदस्य संख्या के अनुसार प्रतीकात्मक और संकल्पात्मक भागीदारी का परिचायक रहा। इस कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन गोपाल सिंह, लॉयन सुनील दुबे, लॉयन सुनील अग्रवाल, वरिष्ठ लॉयन एल.जी. गुप्ता,प्रकाश चंद्र गुप्ता, लॉयन सचिन परवाल एवं क्लब सचिव लॉयन बृजेश जायसवाल सहित अनेक सदस्यों ने पैदल मार्च करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पर्यावरण सरंक्षण में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, अन्य सामाजिक संगठनों एवं सहयोगी क्लबों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। लायंस क्लब रेणुकूट ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी तरह के पर्यावरणीय कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेकर समाज व प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाता रहेगा।
!doctype>