घोरावल/सोनभद्र स्थानीय तहसील में आए नवागत उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव को घोरावल तहसील का प्रभार मिलने पर बुद्धवार को 12 बजे प्रधान पुजारी शिवद्वार धाम सुबास गिरी द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया एवं भगवान उमा महेश्वर कि स्मृति चिन्ह सप्रेम भेट किए शिवद्वार मंदिर मे विराजमान उमा महेश्वर के प्रतिमा के विषय में जानकारी दिए एवं श्रीकांत दुबे द्वारा नवागत उपजिलाधिकारी से कुशलक्षेम किए मंदिर पर आयोजित होने वाले श्रावण मास के मेले के आयोजन हेतु प्रशासनिक बैठक के विषय में शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने चर्चा किया एसडीएम महोदय के बधाई एवं स्वागत दौरान श्रीकांत,अमित,मोहित, भैरव प्रसाद मिश्र, प्रसांत,रविंद्र, सुबास समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
!doctype>