रॉबर्ट्सगंज विधानसभा401में "पेड़ हैं तो प्राण हैं" अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने इस वर्ष रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र 401 के सभी नौजवानों से अपने घर पर पांच पौधे लगाने की अपील की है। उनका उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और सुखद वातावरण मिल सके। इस अभियान के अंतर्गत आज गुरुवार को चतरा ब्लाक के पकरहट में पुजारी पटेल जी उर्फ बाबा की स्मृति में पेड़ लगाया गया व पेड़ लोगों को वितरित भी किया गया सभी लोगों ने सपथ ली कीजो पेड़ लगाएन्गे उसे बचाएन्गे इस मौके पर राजू विश्वकर्मा सुनील पटेल जयहिन्द प्रजापति अरविन्द विश्वकर्मा पंकज पटेल गिरी बाबा चौधरी जी व सैकड़ों ग्अमीण उपस्थित रहे ग्राइणो में सैकड़ों पेड़ वितरित किया गया।
!doctype>