सोनभद्र। राष्ट्रीय लोक दल जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक राष्ट्रीय लोक दल जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में दूर दराज से आए सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ किसानों ने जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के सामने क्षेत्रिय समस्याओं को रखा। इस क्रम में चतरा विकास खंड के भिक्खमपुर गांव से आये किसान सौरभ सिंह ने बताया कि उनकी ग्रामपंचायत चकबंदी के लिए चयनित है बावजूद इसके चकबंदी विभाग द्वारा चकबंदी न किये जाने से गांव के किसानों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओबरा तहसील से आईं राष्ट्रीय लोक दल महीला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शांति वर्मा ने बताया कि ओबरा खनन क्षेत्र में होने वाले प्रदूषण से स्थानीय कामगारों में सिलिकोसिस की शिकायत तेजी से बढ़ रही है बताया कि यह टीवी का एक प्रकार है जो कामगारों के बच्चों का बचपन भी छीन रहा है। श्रीमती वर्मा ने खनन क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों और उनके बच्चों के स्वास्थ की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक क़दम उठाए जाने की बात कही। इधर चतरा क्षेत्र से आये किसानों ने सिंचाई विभाग की लापरवाही की चर्चा करते हुए कहा कि विभाग द्वारा नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत का काम नहीं किए जाने से क्षेत्र में किसानों में काफी असंतोष है। नहरों का पानी क्षेत्र में विवाद का कारण बनता जा रहा है। रामगढ़ से आये किसान ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी रामगढ़ की एक जमीन पर दबंगों द्वारा तब कब्जा कर लिया गया जब उस जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। चतरा विकास खंड के विक्रमपुर गांव से बैठक में आये किसान मूरली चौहान ने बताया कि पिछले इक्कीस साल से जिम्मेदार विभागों द्वारा 500 मीटर सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका जिससे गांव में आना-जाना नारकीय हो जाता है बरसात के दिनों में। इसी तरह चरकोनवा ग्राम पंचायत से आये किसान बृजमोहन मौर्या ने मीडिल स्कूल से चरकोनवा संपर्क मार्ग का निर्माण कराने की मांग किया। ग्राम पंचायत पवर से आये श्रेत्र पंचायत सदस्य ने गांव में ठेकेदार द्वारा हाई मार्क लाइट लगाने में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बताया गया कि ठेकेदार ने अपने नीजी लाभ हेतु ऐसा किया। इसके अलावा भी आये क्षेत्रिय किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को गिनाया। जिसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में आयी सभी समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से जिलाधिकारी सोनभद्र के संज्ञान में लाते हुए जनहित के कामों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जायेगा। श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रीय लोक दल के द्वारा लगातार जनहित में काम किया जा रहा है लेकिन जिले में तैनात जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार, अन्याय रोकने में उदासीनता बरत रहे हैं जो बेहद चिंता का विषय है। श्रीकांत त्रिपाठी ने सोनभद्र राजस्व एवं पुलिस विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि भू-माफिया पर अंकुश लगाने में सोनभद्र पुलिस और राजस्व विभाग असफल होता जा रहा है। जनपद में वन भूमि और राजस्व की भूमि पर भूमाफिया लगातार काबिल होते जा रहे हैं। श्रीकांत त्रिपाठी ने लोढ़ी गांव में स्थित टोल प्लाजा के बगल में मुख्य राज मार्ग पर करोड़ों की वन भूमि पर कागज़ी हेराफेरी कर कब्जा कराने का उदाहरण भी दिया। श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा की जीरो टॉलरेंस की योगी मोदी सरकार को बदनाम करने वाले भ्रष्टचारी अधिकारी और कर्मचारी कार्यशैली में सुधार लाएं और जनहित का काम ईमानदारी से करें अथवा राष्ट्रीय लोक दल उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा। बैठक में आये सदस्यों को जिम्मेदारी देकर संगठन विस्तार भी किया गया।