सोनभद्र। हज़रत इमाम हुसैन अ0स0 के दसवें की ताज़िया व अलम जुलूस हमेशा की तरह इस साल भी नगर पालिका कार्यालय के पास वार्ड नं0 13 हमीदनगर स्थित सय्यद शौकत हुसैन जाफरी के घर से बुधवार को उठा, जो अपने कदीमी रास्तो से होता हुआ शाम 7 बजे कर्बला जाकर ठंडा हुआ। जुलूस की मजलिस दिन में 3 बजे शुरू हुई जिसमें कौशाम्बी के मौलाना शहंशाह हुसैन साहब ने खेताबत किया। बाद मजलिस ताज़िया व अलम का कदीमी जुलूस निकला जिसमे बनारस, मिर्ज़ापुर, ओबरा की अंजुमनों ने नौहा व मातम किया। मेन रोड पहुचने पर इस जुलूस में रिज़वी कटरे से निकला दुलदुल व फतेह मुहम्मद का दुलदुल शामिल हो कर नौहा मातम करते हुए कर्बला जाकर ठंडा (समाप्त) हुआ।
इस जुलूस में तमाम लोगो ने शिरकत की तथा इमाम हुसैन अ0स0 को नज़राना ए अक़ीदत पेश किया। जिसमें मुख्य रूप से शौकत हुसैन जाफरी, तौकीर जाफरी, दानिश जाफरी, साबिर जैदी, एम ए सिद्दीकी एड0 असलम रिज़वी, हिदायदुल्लाह खान, फरीद भाई,अब्बास रिज़वी, साजिद वारसी, अशरफी, फतेह मुहम्मद, रिजवान वारसी, तनवीर खान, वारिस अली, इमरान बख्शी, कामरान, नन्हूभाई, यामीन भाई, शिबली खान इत्यादि लोग शामिल रहे।