Ind Vs Eng: इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में हराया
July 01, 2025
जहां एक तरफ टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज चल रही है वहीं दूसरी तरफ अंडर 19 टीमों के बीच भी भिड़ंत जारी है. नॉर्थैम्पटन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे में इंग्लैंड ने बाजी मार ली और टीम इंडिया को एक रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से शिकस्त दी. बता दें कि पहला मैच भारत ने जीता था. जानिए दूसरे वनडे में क्या कुछ हुआ.
इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, कप्तान आयुष म्हात्रे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 45 रन बनाए. हालांकि भारत का कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच सका, सबसे अधिक रन विहान मल्होत्रा ने बनाए. उन्होंने 49 रनों की पारी खेली.
निचले क्रम के बल्लेबाज राहुल कुमार ने 47, कनिष्क चौहान ने 45 और अभिग्यान कुंदु ने 32 रनों की अच्छी पारियां खेली. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट एलेक्स फ्रेंच ने लिए, उन्होंने 4 विकेट चटकाए. जैक होम और एलेक्स ग्रीन ने 3-3 विकेट लिए. भारत ने इंग्लैंड के सामने 291 का लक्ष्य रखा, जो अच्छा स्कोर था.
इंग्लैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. बेन डॉकिंस (7) के रूप में पहला विकेट गिरा. इसाक मोहम्मद 11 और तीसरा विकेट बेन मेस (27) के रूप में गिरा. लेकिन इसके बाद एंड्रू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने पारी को संभाला और महत्वपूर्ण 39 रन बनाए. इसके बाद कप्तान थॉमस रियू ने शानदार शतक ठोका, जो इंग्लैंड को जीत के करीब लेकर गए. उन्होंने 89 गेंदों में 6 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 131 रन बनाए.
इंग्लैंड को अंतिम 2 ओवरों में 12 रन चाहिए थे, लेकिन 9 विकेट गिर चुके थे. कुछ भी हो सकता था लेकिन इंग्लैंड की किस्मत अच्छी रही और उन्होंने 3 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए सबसे अधिक 4 विकेट अंबरिश ने लिए. हेनिल पटेल और युद्धजीत गुहा को 2-2 विकेट मिले.