वैभव सूर्यवंशी की पारी बर्बाद, एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने की अच्छी बल्लेबाजी, एक ने लगाया शतक
July 01, 2025
इंडिया अंडर 19 टीम और इंग्लैंड अंडर 19 टीम (IND-19 vs ENG-U19 Youth ODI 2025) के बीच खेले गए दूसरे यूथ ओडीआई मैच में इंग्लैंड ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. वैभव सूर्यवंशी ने 45 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं रही. वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने इस मैच में 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
भारतीय अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 291 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, कप्तान आयुष म्हात्रे शून्य पर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान और राहुल कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी की. हालांकि इनमें से कोई भी अर्धशतक पूरा नहीं कर सका.
वैभव ने 45 रन बनाए, विहान ने 49, कनिष्क ने 45 और राहुल ने 47 रन बनाए. भारतीय पारी 49 ओवरों में समाप्त हुई, टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट एम फ्रेंच नेलिए, उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जैक होम और एलेक्स ग्रीन ने 3-3 विकेट लिए. वैभव सूर्यवंशी को जैक होम ने कैच आउट कराया.
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. पहला विकेट बेन डॉकिंस (7) के रूप में गिरा. इसके बाद इसाक मोहम्मद 11 और तीसरे नंबर पर आए बेन मेस 27 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने अच्छी बल्लेबाजी कर पारी को संभाला, उन्होंने 68 गेंदों में 39 रन बनाए. जीत के हीरो रहे थॉम्स रयू, जिन्होंने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोका. उन्होंने 89 गेंदों में 131 रन बनाए, वह 40वें ओवर में जब आउट हुए तब इंग्लैंड जीत से 60 रन दूर थी.
इंग्लैंड को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, जबकि भारत को सिर्फ 1 विकेट लेना था. 49वें ओवर में फ्रेंच और मार्गन ने 5 रन बनाए, अंतिम ओवर की शुरूआती 3 गेंदों में 7 रन बनाकर इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. भारत की किस्मत खराब रही, उन्हें आखिरी विकेट नहीं मिल सका. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अंबरिश ने लिए, उन्होंने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. हेनिल पटेल और युद्धजीत गुहा ने 2-2 विकेट लिए.