यश दयाल के खिलाफ दूसरी FIR, अब नाबालिग के साथ रेप का आरोप
July 25, 2025
भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. अब जयपुर में उनके खिलाफ एक नई FIR दर्ज हुई है, जिसमें उनपर एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. अभी कुछ सप्ताह पहले ही उनके खिलाफ गाजियाबाद में एक महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया था. इस महिला ने यश दयाल पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. RCB के स्टार गेंदबाज के खिलाफ सांगानेर सादर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 64 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दोषी पाए जाने पर कम से कम 10 साल जेल का प्रावधान है. इसके साथ ही उनपर पोसको एक्ट भी लगाया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो यश दयाल ने पहली बार 2023 में 17 वर्षीय लड़की का शोषण किया था. उसके बाद इसी साल अप्रैल में, IPL 2025 के दौरान RCB के स्टार गेंदबाज ने जयपुर में ऐसा किया था.