ब्रिटेन के F-35 लड़ाकू विमान को खींचकर हैंगर में ले जाने का वीडियो वायरल
July 06, 2025
ब्रिटेन की रॉयल नेवी का एफ-35बी स्टेल्थ फाइटर जेट जो पिछले तीन हफ्तों से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खराबी के कारण खड़ा था, अब उसे रनवे से हटाकर हैंगर में शिफ्ट कर दिया गया है. एफ-35 बी के हैंगर में शिफ्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अब जेट को भारत में ही ठीक किया जाएगा या वापस ब्रिटेन भेजा जाएगा, इसका फैसला एक नई इंजीनियर टीम करेगी, जो एयरबस A400M एटलस विमान से भारत पहुंच चुकी है. अगर मरम्मत संभव नहीं हुई तो इसे खोलकर C-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान से वापस ले जाया जाएगा.
एफ-35बी की कीमत 110 मिलियन डॉलर (करीब 900 करोड़ रुपये) से ज्यादा है और इसे दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट्स में गिना जाता है. इसमें इस्तेमाल की गई स्टेल्थ तकनीक को बेहद गोपनीय माना जाता है. जेट के हर हिस्से को खोलने और पैक करने की प्रक्रिया ब्रिटिश मिलिट्री की सख्त निगरानी में होती है.
साल 2019 में पहली बार एक एफ-35 को पंख हटाकर C-17 विमान से फ्लोरिडा से यूटा भेजा गया था. ऐसे किसी भी ऑपरेशन में हर पुर्जे को सुरक्षा कोड दिया जाता है ताकि तकनीकी चोरी रोकी जा सके. स्टेल्थ तकनीक लीक होने से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं.