बलिया। ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय स्कूलों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इसकी बानगी शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र बेलहरी में देखने को मिली। बीआरसी बेलहरी से विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों का जत्था खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार के नेतृत्व में स्कूल चलों रैली निकालकर शिक्षा के प्रति जन-जन को जागरूक किया। शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति के लिए रैली में शामिल बच्चें शिक्षा के महत्व को बताने के लिए नारे लगा रहे थे।
उन्होंने श्बेटा-बेटी एक समान-शिक्षा पर है सबका अधिकारश्, श्पढ़ी-लिखी लड़की-रोशनी है घर कीश् ‘हिन्दु-मुस्लिम सिख-इसाई-मिलकर के सब करें पढ़ाई’, ‘पढेंगे पढ़ायेंगे-उन्नत देश बनाएंगे’ और ‘अनपढ़ होना है अभिशाप-अब न रहेंगे अंगूठा छाप’ जैसे नारे लगाए। इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से संपर्क किया। उन्हें बच्चों का नामांकन कराने और नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। रैली समापन के बाद बीआरसी पर आयोजित गोष्ठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है। सभी विद्यालय रैली के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बीआरसी पर बनें एस्ट्रो लैब के बारे में जानकारी दी। कहा कि सभी जूनियर हाई स्कूल के बच्चों का इस हाईटेक लैब का अवलोकन करायेंगे।
रैली में सुरक्षा व्यवस्था में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार तथा उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ शामिल रहे। रैली में प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, एआरपी ब्रजेश बिहारी सिंह, जेपी सिंह, बृजेश उपाध्याय, राजीव दुबे, प्रभात सिंह, मनोज पांडेय, संजय कुमार वर्मा, राजीव मिश्र, बृजभूषण पांडेय, कुश कुमार ग्वाल, राजीव उपाध्याय, राकेश कुमार चैबे, संजीव राय, बब्बन राम, जहीर, सुमीत कुमार वर्मा, अजीत कुमार इत्यादि शिक्षक शामिल रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन बृजकिशोर पाठक ने किया।