अमेठी: व्यापार मंडल ने की एसडीएम से मुलाकात, सौंपा शिकायती पत्र
July 04, 2025
अमेठी । नगर पंचायत द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में तोड़ी गई नालियों की पटियों को न लगाए जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम आशीष सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाते समय कई दुकानों और प्रतिष्ठानों के सामने की नालियों की पटियां तोड़ दी थीं। कुछ स्थानों पर पटियां लगाई गईं। लेकिन अधिकतर जगहों पर नालियां अभी भी खुली हैं। इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दो बार शिकायत दर्ज कराई गई। फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है,उन्होंने कहा कि यदि जल्द निस्तारण नहीं हुआ तो व्यापारी वर्ग आंदोलन को बाध्य होगा। एसडीएम आशीष सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि नगर की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। जहां-जहां नालियों की पटियां नहीं हैं, वहां शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन, महामंत्री संदीप, हिमांशु कसौधन, विकास, पवन कुमार और चित्रांशु जायसवाल समेत कई व्यापारी मौजूद थे।