लखनऊ। राष्ट्रीय सनातन सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला राजधानी लखनऊ पहुंचे जहाँ उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उन्हें परंपरागत गदा भेंट कर सम्मानित किया।
भगवती प्रसाद शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि आगामी सावन माह में कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यदि कोई भी व्यक्ति या समूह, नाम बदलकर या किसी और रूप में, परेशान करने की कोशिश करेगा, तो राष्ट्रीय सनातन सेना उसे माकूल जवाब देगी। उन्होंने साफ किया कि धार्मिक आस्था के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के नेतृत्व में देश और प्रदेश में हिंदुत्व की रक्षा और प्रचार-प्रसार का कार्य तेजी से हो रहा है। सनातन संस्कृति को गौरवशाली बनाने की दिशा में उनके प्रयास प्रशंसनीय हैं।