Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

भारत के मिडिल आर्डर बल्लेबाजों ने किया कमाल, जीती हुई बाजी हार गई इंग्लैंड


भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. खराब शुरुआत के बाद सोफिया डंकली ने 83 रनों की शानदार पारी खेलकर स्कोर 258 तक पहुंचाया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन मिडिल आर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज (48) और दीप्ति शर्मा (62*) की कमाल पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की.

259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई, मंधाना (28) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा. इसके बाद प्रतिका 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. हरलीन देओल (27) और हरमनप्रीत कौर (17) के सस्ते में आउट होने से टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया था.

124 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया पर दबाद बढ़ गया था, लेकिन तब पांचवे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा ने जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर 90 रनों की साझेदारी की. जेमिमा ने 54 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाए. इसके बाद ऋचा घोष (10) के रूप में पांचवा झटका 229 के स्कोर पर लगा.

दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए, अंत में अमनजोत कौर ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए और भारत ने 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की. 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड टीम के 4 विकेट 97 रन पर गिर गए थे, तब लगा था कि इंग्लैंड 160-170 तक ही पहुंच पाएगी. लेकिन मिडिल आर्डर बल्लेबाज सोफिया डंकली (83) और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर इंग्लैंड को 258 के स्कोर तक पहुंचाया.

भारत के लिए स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने 2-2 विकेट लिए. अमनजोत कौर और नल्लापुरेड्डी श्री चरणी को 1-1 विकेट मिला. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, दूसरा वनडे जीतकर भारत सीरीज पर अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. दूसरा वनडे 19 जुलाई को खेला जाएगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |