Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः कांग्रेस पदाधिकारियों को सौंपा गया जनसेवा का दायित्व


बाराबंकी। जनता के हक और आवाज को मजबूती देने वाले कंधों को जब संगठन की जिम्मेदारी मिलती है, तो उम्मीदें भी पंख फैलाने लगती हैं। ऐसा ही कुछ नजारा गुरूवार को जिले में आयोजित संगठन सृजन अभियान  के पदग्रहण समारोह में देखने को मिला, जहां जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं लोकसभा क्षेत्र के 14 ब्लॉक अध्यक्षों को मनोनयन पत्र सौंपकर उनके कंधों पर जनसरोकारों की नई जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. पीएल. पुनिया, विशिष्ट अतिथि सांसद तनुज पुनिया, और प्रभारी दिनेश सिंह एवं ममता चैधरी की गरिमामयी उपस्थिति में यह समारोह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरक और संकल्पभरा क्षण बन गया।जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि  राहुल गांधी की सामाजिक न्याय की अवधारणा के तहत संगठन में 60 प्रतिशत से अधिक प्रतिनिधित्व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्गों को दिया गया है, साथ ही 20 प्रतिशत पद महिलाओं को सौंपे गए हैं, जो कि समावेशी नेतृत्व की सशक्त झलक है।डॉ. पीएल पुनिया ने पदभार ग्रहण करने वाले सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा

यह अभियान कोई ठहराव नहीं, बल्कि निरंतरता की प्रेरणा है। जो भी कार्यकर्ता सक्रियता व ईमानदारी से पार्टी हित में काम करेगा, उसे जिला ही नहीं, प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन में भी उचित स्थान मिलेगा।पदभार ग्रहण करने वालों में   1 जिला प्रवक्ता, 1 कोषाध्यक्ष, 13 उपाध्यक्ष, 17 महासचिव, 40 सचिव और 1 सोशल मीडिया प्रभारी शामिल हैं, जबकि शहर कांग्रेस कमेटी की 34 सदस्यीय टीम भी घोषित की गई।जिले की प्रभारी ममता चैधरी ने कहा हम जिले के हर कार्यकर्ता की आवाज को संगठन के शीर्ष तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अपने सहप्रभारी दिनेश सिंह की ईमानदार कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि

अमेठी व रायबरेली जैसे मजबूत संगठनों के बाद बाराबंकी का जिम्मा मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है। हम केंद्रीय नेतृत्व के इस विश्वास के लिए आभारी हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |