लखनऊः एक दिन में तीन थाना क्षेत्रों में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार
July 01, 2025
लखनऊ। पिछले हफ्ते एक ही दिन में तीन थाना क्षेत्रों विकास नगर, कृष्णा नगर और गोमती नगर में चेन व कान के बाली की छिनौती की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अभियुक्त बृजेश तिवारी उर्फ विष्णु को गोमती नगर पुलिस व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोमती नगर थाना क्षेत्र के दयाल चैराहे से सहारा क्रिकेट अकादमी की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया।
राजधानी लखनऊ में पिछले हफ्ते की शनिवार के दिन 24 वर्षीय अभियुक्त बृजेश तिवारी उर्फ विष्णु पुत्र मुकेश तिवारी निवासी देवकली रोड सुभाष नगर थाना सदर कोतवाली खीरी ने अपने साथी अनुभव शुक्ला उर्फ राजा के साथ एक ही दिन में तीन थाना क्षेत्र कृष्णा नगर, विकास नगर और गोमती नगर में चेन, कान की बाली और एक लॉकेट के छिनौती की वारदात कर डाली। इस वारदात में थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के तुलसी पार्क पर एक महिला से चेन स्नेचिंग, थाना विकासनगर क्षेत्र से एक बुजुर्ग महिला के कान की बाली और थाना गोमती नगर क्षेत्र के विवेक खंड निवासिनी पदमा पांडे से चेन और लॉकेट की स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद अगले शिकार के लिए भटक रहे थे।
इन वारदातों को अंजाम देने से एक दिन पहले दोनों लुटेरों ने लखीमपुर खीरी के कलुआपुर कटुई बगीचा बेहजम रोड की खाद की दुकान के पास से एक भ्थ् डीलक्स बाइक भी चुराई थी।
सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद मुखबिर की मदद से संयुक्त टीम को सूचना प्राप्त हुई कि तीनों वारदातों को अंजाम देने वाले अभियुक्तों में एक गोमती नगर थाना क्षेत्र के दयाल चैराहे से सहारा क्रिकेट अकादमी की तरफ से निकल रहा है, जिसपर संयुक्त पुलिस टीम ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा अभियुक्त अनुभव शुक्ला अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश तिवारी जो की लखीमपुर खीरी का रहने वाला है, के खिलाफ गृह जनपद लखीमपुर खीरी व सीतापुर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से एक पीली धातु की चेन का टुकड़ा, कान की बाली, एक एचएफ डीलक्स बाइक व नगरी बरामद किया गया। अभियुक्त पेशेवर चोरध्स्नैचर है, जो राजधानी लखनऊ में जिस दिन आया, उसी दिन तीनों वारदातों को अंजाम दिया था। अभियुक्त बृजेश तिवारी के साथी अनुभव शुक्ला की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।