अश्लील कंटेट बनाने वाले यूट्यूबर आमिर गिरफ्तार
July 26, 2025
सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ कंटेंड अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने मोहम्मद आमिर नाम के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि मोहम्मद आमिर गंदे, भद्दे और भड़काऊ कंटेंट बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता था। उसके साथी इसे वायरल करते थे। मुरादाबाद में पाकबड़ा थाने की पुलिस को मोहम्मद आमिर की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच की और आरोप सही मिलने पर यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मोहम्मद आमिर के यूट्यूब से जुड़े उन लोगों पर एक्शन लेने वाली है जो इसके भद्दे, अश्लील और भड़काऊ कंटेंट को वायरल करने का काम करते थे।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी जांच की गई। मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस आरोपी आमिर के चैनल से जितने लोग जुड़े हुए हैं और जितने लोग उसके वीडियो को वायरल कर रहे थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। इसके अलावा चेतावनी दी गई है कोई भी व्यक्ति ऐसे गंदे और भद्दे कंटेंट डालेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
