नीतीश कुमार रेड्डी को भी नहीं होगा यकीन! लॉर्ड्स टेस्ट बाद आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में लगाई इतनी लंबी छलांग
July 16, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच मुकाबले के बाद आईसीसी की तरफ से 16 जुलाई को लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई, जिसमें टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स को जहां नुकसान हुआ तो कुछ अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर लंबी छलांग लगाने में कामयाब हुए हैं। इसी में एक नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी का है, जो लॉर्ड्स टेस्ट में बल्ले से तो कोई खास योगदान देने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन गेंदबाजी में जरूर उन्होंने अहम समय पर विकेट निकालकर अपनी उपयोगिता को साबित किया था।
आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग को देखा जाए तो उसमें नीतीश कुमार रेड्डी ने सीधे 25 स्थानों की छलांग लगाई है। नीतीश रेड्डी ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बल्ले से जहां कुल 43 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी में वह कुल तीन विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। नीतीश रेड्डी अब आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 65 रेटिंग प्वाइंट के साथ सीधे 62वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी अपने रैंकिंग में सुधार करने में कामयाब हुए हैं और वह ऑलराउंडर रैंकिंग में अब 14 स्थानों की छलांग लगाने के साथ संयुक्त रूप से 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के दौरे पर खेले गए अभी तक तीन टेस्ट मैचों में गेंद से भले ही कोई खास कमाल देखने को नहीं मिला लेकिन वह बल्लेबाजी में जरूर अपना कमाल दिखा रहे हैं। जडेजा के बल्ले से इस दौरे पर अब तक चार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं। वहीं वह लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। जडेजा अभी 409 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं।