उन्नाव । जिले में खाद और बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी शशांक ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद के विभिन्न विकासखंडों की दुकानों की जांच की।
अधिकारी ने दुकानों पर स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड, वितरण रजिस्टर और कैश मेमो की जांच की। मौके पर मौजूद किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक दिलवाया गया।
जांच में कई दुकानों में गड़बड़ियां मिलीं। असोहा के गुप्ता खाद भंडार, चंदनखेड़ा के बालाजी खाद भंडार, पुरवा के इफको बाजार और परियर के मिथिलेश बीज भंडार को कारण बताओ नोटिस दिया गया। इन दुकानों में स्टॉक रजिस्टर और रेट बोर्ड में अनियमितताएं मिलीं।
कालूखेड़ा स्थित चैरसिया कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया। यहां उर्वरक स्टॉक, विक्रय विवरण और कैश मेमो नहीं मिले। अनुचित टैगिंग की शिकायतें भी थीं।जिला कृषि अधिकारी ने सभी विक्रेताओं को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक दस्तावेज अपडेट रखें। एक ब्रांड के साथ दूसरे ब्रांड का उर्वरक टैग करके बेचना प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलंबन या रद्द किया जा सकता है।