संग्रामपुरः आधा दर्जन घरों में आज तक नहीं पहुंची बिजली
July 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। आजादी के बाद आज भी कुछ परिवार अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहे हैं बच्चों की पढ़ाई दिन की उजाले में ही करते हैं यहां तक की भोजन बनाने के लिए भी बिजली की व्यवस्था उनके पास नहीं है। ऐसा ही एक गांव अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के मड़ौली गांव का है जिसमें आधा दर्जन घरों में आज तक बिजली का प्रकाश नहीं पहुंच पाया है। इन लोगों का कहना है कि पहले मिट्टी के तेल के दीये से घर में प्रकाश की व्यवस्था हो जाती थी लाल टेन के प्रकाश से बच्चों की पढ़ाई हो जाती थी घर में भोजन आपकी व्यवस्था हो जाती थी लेकिन आज मिट्टी का तेल भी नहीं मिल पा रहा है शाम होते ही घर में अंधेरा छाने लगता है और घबराहट होने लगती है। गर्मी के दिनों में पंखे की हवा या अन्य सुविधाएं नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं। गांव निवासी रामसेवक अनिल कुमार पवन कुमार सुनील कुमार राधेश्याम दीनानाथ आदि के परिवार की महिलाओं ने बताया की ना तो हमारे बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है ना मोबाइल चार्ज हो पता है बेना के पंखे से गर्मी भगाई जा रही है। रात के समय जंगली जीव जंतु जहरीले जीव जंतु का खतरा बना रहता है। रीता तिवारी ने बताया की 20 वर्ष बीत गए यहां पर ऐसे लेकिन बिजली का प्रकाश अभी तक नहीं आया। बबीता ने कहा हम बच्चों के सगं घर में रहते हैं लेकिन बिजली व्यवस्था न होने से उनकी पढ़ाई लिखी घर का काम रात में खतरा सभी समस्याएं आ रही हैं इसके लिए कई बार ग्राम पंचायत में कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यशोदा ने बताया की मिट्टी का तेल मिलता होता तो बिजली के लिए कभी ना करते आज तक एक सोलर लाइट भी यहां पर नहीं लगाई गई बिजली विभाग को कई बार मौखिक रूप से बताया गया लेकिन बिजली आज तक नहीं आई।