बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तहसील सदर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मेरे भूमि की चकबंदी हो चुकी है, लेकिन अभी तक भूमि का नंबर नहीं मिला है। भूमि कब्जा न होने से कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कानूगो एवं लेखपाल द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ग्राम सुरहीं में सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। उस क्षेत्र के कानूगो व लेखपाल को निर्देश दिए गए हैं कि मौके पर जाकर मुआयना कर निर्माण भवन को सीज करके खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें आई है, जिसमें अधिशासी अभियंता विद्युत और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वहां पर जाकर जांच करके रिपोर्ट हमें तत्काल उपलब्ध कराए। साथ ही डीएम ने राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिया है कि सिविल कोट द्वारा कोई भी मामला विचाराधीन है। उसमें हस्तक्षेप न करें, इसके आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल-120 आवेदन पत्र आए हैं जिसमें 12 आवेदन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह को निर्देश दिया कि ग्राम दुबहड़ के लेखपाल अभिनंदन, ग्राम सिंदुरिया के लेखपाल चंद्रहास एवं ग्राम हल्दी के कानूगो नन्द कुमार सिंह, इन सभी को कार्यों में रुचि न लेने व लापरवाही बरतते पाए जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए प्राप्त प्रार्थना- पत्रों पर ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सदर, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, डीडीओ एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।