हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 25-30 लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार मंदिर के पास कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि तार से करंट आ रहा है। इसी वजह से भगदड़ मच गई। मंदिर में खासी भीड़ थी और पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ऐसे में लोग एक-दूसरे के ऊपर से गुजर गए। इसी वजह से छह लोगों की मौत हुई है।
यह पहला मौका नहीं है, जब किसी मंदिर या धार्मिक आयोजन में भगदड़ मची है। पिछले पांच साल में धार्मिक स्थानों पर भगदड़ की 10 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।