छिबरामऊ/कन्नौज ।शहर के बीचो-बीच स्थित एक मार्केट में युवक युवक कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया।
देवी सहाय मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अम्बुज शुक्ला ने वैभव शुक्ला को को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया,ये मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (जिला प्रभारी जनपद कन्नौज) अंकित तिवारी की संतुति पर किया गया है,इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाक़िर हुसैन एडवोकेट ने वैभव शुक्ला को कांग्रेस में उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी, इस मौके पर पीसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव संजय पौल, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे,राजू अंसारी,सुरेश तोमर,अदनान खान,रघुनन्दन जाटव,राजीव यादव मौजूद रहे।