अमेठीः विवाद में फंसा रास्ता नहीं हो रहा है जीर्णोद्धार
July 05, 2025
अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र की ग्राम सभा खौपुरबुजुर्ग के आशा ,पंकज, झगरू, सीमा, श्रीमती आदि ने प्रशासन से शिकायत की रास्ते पर अतिक्रमण करने के नीयत से गांव के सुरेश कुमार सहित पूरा परिवार रास्ते में पानी खोल देते हैं जिसके कारण रास्ता खराब हो जा रहा है। बरसात के दिनों में तो छोड़ो किसी भी समय इस रास्ते पर आना जाना मुश्किल हो रहा है। शिकायत कर्ता की शिकायत पर आज राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों में समझौता कराया कि रास्ता अवरुद्ध न हो इसके लिए घर का पानी नहीं आना चाहिए और रास्ता जल्द बन जाएगा यह अश्वासन टीम ने शिकायत कर्ता को दी।