अमेठीः इंडिया मजलिसे इत्तेहाद उल मुस्लिम पार्टी की बैठक हुई संपन्न
July 27, 2025
अमेठी। जनपद अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा रानीगंज में जिला पंचायत सदस्य के रूप में हाफिज सुल्तान वार्ड नंबर 4 के प्रत्याशी के रूप ने चयनित किया गया ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद उल मुस्लिम की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया जिसमें मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल हाजी इसरार साहब प्रदेश सचिव हाजी दाऊद साहब सरफराज जिला अध्यक्ष साहब सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष अमेठी यूथ विंग तराबुल हक विधानसभा अध्यक्ष जाहिर साहब विधानसभा मीडिया प्रभारी मोहम्मद सैयाम साहब विधानसभा टिक साहब और तमाम साथी साथ पदाधिकारी मौजूद रहे। हाफिज सुल्तान ने बताया या चुनाव हम अपने लिए नही अपने क्षेत्र की जनता के विकास के लिए लड़ रहे हैं। वार्ड नंबर 4 की जनता का आशीर्वाद मिला तो वार्ड नंबर 4 की तस्वीर बदल देंगे। इस मौके पर मोहम्मद मुकीम, इरसाद अहमद ,सलमान खान ,वारिस, शाहरुख खान, अंसार, मोइन खान, सहान खान ,हाफिज शहबाज हाफिज इंजमाम व क्षेत्र के आदि लोग मौजूद रहे।