मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की तबीयत बिगड़ी, संक्रमण के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
July 14, 2025
देश के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई को संक्रमण के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीटीआई सूत्रों के अनुसार, उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और उनकी तबीयत में तेजी से सुधार दिख रहा है. संक्रमण से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया, मुख्य न्यायाधीश की तबीयत में सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि वे एक-दो दिन में छुट्टी लेकर फिर से अपने कार्यभार में लौट आएंगे. इससे पहले, 12 जुलाई को सीजेआई गवई हैदराबाद के नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.