पीलीभीत। दोस्ती की आड़ में विश्वासघात करते हुए एक युवक ने अपने मित्र को नशीला पदार्थ खिलाकर न केवल उसकी हत्या का प्रयास किया, बल्कि 1,80,000 नकद, मोबाइल फोन और अंगूठा लगाने वाली पीओएस मशीन लूटकर फरार हो गया।थाना माघोटांडा पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच करते हुए अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुत्र खुशीराम, निवासी ग्राम नवदिया, को घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
पुलिस जांच के अनुसार, सुरेन्द्र कुमार और पीड़ित अजय आपस में अच्छे मित्र थे। अजय खाद की दुकान और पीओएस मशीन के जरिए फर्टिलाइजर कंपनी में सेल्स प्रतिनिधि का कार्य करता था। सुरेन्द्र ने धान की खरीद के बहाने अजय से 1,80,000 की नकदी ली।कुछ दिनों बाद जब अजय ने पैसे की वापसी मांगी, तो आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से अजय को शाहगढ़ अंडरपास के नीचे सुनसान जगह पर बुलाया। वहां उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाया और मारपीट कर मरा समझकर छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी अजय के पैसे, मोबाइल और पीओएस मशीन लूटकर फरार हो गया।घटना के बाद सुरेन्द्र कुमार ने खुद को बचाने की नीयत से अजय के परिवारजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश भी की और अजय की दुकान तक गया, जिससे किसी को उस पर शक न हो। लेकिन पुलिस की सतर्कता और जांच के बाद सुरेन्द्र कुमार की असलियत सामने आ गई।घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शुक्रवार को अभियुक्त शाहगढ़ अंडरपास नहर की दूसरी तरफ जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त पर गंभीर धाराओं के तहत धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, और लूट का मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। 1,80,000 नकद,दो मोबाइल फोन,एक पीओएस मशीन,घटना में प्रयुक्त टाटा गाड़ी बरामद की गई।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से उ0नि0 अजीत रिसालिया,लोकेश कुमार कां0 सोनू कुमार,हितेश तोमर मौजूद रहें।