Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः सभासद महंत सेवक विशाल के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा पर तीन दिवसीय महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन! हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, भजन कीर्तन के साथ भव्य हवन के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन


पीलीभीत। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बालाजी ब्रह्मदेव संकीर्तन दरबार, काशीराम ईदगाह कॉलोनी में तीन दिवसीय भाव महायज्ञ और भक्ति महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। महंत सेवक विशाल के नेतृत्व में हुए इस भव्य आयोजन में जनपद ही नहीं, बल्कि शाहजहांपुर, लखीमपुर, बदायूं, बरेली, गोला, बीसलपुर, पूरनपुर सहित विभिन्न जनपदों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन दरबार परिसर में भक्ति और उल्लास का अद्वितीय संगम देखने को मिला। महंत सेवक विशाल द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या में श्रद्धालु देर रात तक झूमते नजर आए। दरबार में मंत्रोच्चार के बीच महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित कर सुख-समृद्धि, आरोग्य एवं कष्टों की निवृत्ति की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान शाहजहांपुर से आए भजन गायक विकास, नगर के चेतन शर्मा एवं कलाकार विकास नेवी बाबा ने अपने सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। पूरे वातावरण में “बाबा नीम करोली महाराज की जय” के जयघोष गूंजते रहे।

इससे दो दिन पूर्व 9 जुलाई को सिद्ध ब्रह्मदेव सरकार की भव्य झंडी यात्रा निकाली गई, जो पूरे नगर में आस्था का केंद्र बनी रही। यात्रा के दौरान तेज बारिश भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा को नहीं रोक सकी। भक्तजन पूरे जोश और जयकारों के साथ झंडी यात्रा में सम्मिलित रहे। यात्रा का समापन दरबार में विशेष पूजन और भजन संध्या के साथ किया गया।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, पीलीभीत प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मंडल अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह, नौगवां पकड़िया अध्यक्ष पति संतोक सिंह संधू, सोनपुर ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह एवं उनके पति अपूर्व सिंह, सभासद एवं पत्रकार साकेत सक्सेना, वतन दीप मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने बाबा के श्रीचरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

8 जुलाई को आयोजन की शुरुआत सुंदरकांड पाठ के साथ हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। तीन दिनों तक चले इस भक्ति आयोजन में हर दिन भक्तों की संख्या बढ़ती गई। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था महंत सेवक विशाल के निर्देशन में की गई, जिनके प्रयासों से यह आयोजन जिले भर में चर्चा का विषय बना रहा।

श्रद्धालुओं का कहना था कि “बाबा नीम करोली महाराज का आशीर्वाद ही है कि दरबार में आकर आत्मा को सच्चा संतोष और ऊर्जा मिलती है।” आयोजन के सफल समापन के साथ ही अगले वर्ष के आयोजन की प्रतीक्षा में भक्तों की भावनाएं उमड़ पड़ीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |