अमेठीः नाग पंचमी! अखाड़े में नवयुवकों ने दिखाया दम
July 29, 2025
अमेठी। मंगलवार को नाग पंचमी की पर्व पर संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे घीसा कनू में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई इस कार्यक्रम में गांव के और इर्द-गिर्द क्षेत्रवासी एकत्रित होकर कुश्ती का मजा लिया । नाग पंचमी के पर्व पर प्रतिवर्ष पूरे घिसा में कुश्ती का आयोजन किया जाता है साथ ही लंबी कूद प्रतियोगिता भी की जाती है। वैसे तो नाग पंचमी का पर्व आस्था का पर्व है सुगंधित दूध सांपों को पिलाया जाता है महिलाएं विधि पूर्वक पूजा अर्चना करती हैं। वही पुरुष वर्ग खेल कूद प्रतियोगिता करता है जिसमें प्रमुख सुनिश्चित स्थान पर कुश्ती, लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित होती है। पूरे घीसा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजक हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया की नाग पंचमी के पर्व पर प्रत्येक वर्ष यहां कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें क्षेत्र के युवा अपनी ताकत आजमाते हैं। कुश्ती प्रतियोगिता में विजय कुमार उर्फ के के और नीरज के बीच लगभग 3 मिनट की रोमांचक कुश्ती हुई जिसमें विजय कुमार जीत हासिल किया। पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्रवासी पैसे देकर खेल को और उत्साहित किया। इस कार्यक्रम में राजकुमार गुप्ता, दीपक सिंह, सहित कई लोग मौजूद रहे।