Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुर : टूटी पुलिया से,सड़क में बनें गड्ढे दुर्घटनाओं को कर रहे हैं आमंत्रित


राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा रैकरा के समीप,गुरुदेव नगर संपर्क मार्ग पर पानी निकासी के लिए सड़क किनारे लगाई गई पुलिया टूटकर ध्वस्त हो जाने के कारण सड़क में दोनों तरफ खतरनाक गड्ढे हो गए हैं। जो राहगीरों के लिए एक ख़तरे की घंटी से कम नहीं है। कभी भी बड़े हादसे के कारण बन सकतें है। ददरा पहाड़ी मेन रोड से चिखूलिया,रैकरी से होते हुए गुरुदेव नगर होकर घोरावल,सोनभद्र जाने के लिए यह रास्ता जाता है। दिन भर में इस रास्ते से हजारों यात्रियों का आवागमन रहता है। यहां से स्कूली वैन का भी आना जाना रहता है। एक वर्ष के उपर से यह पुलिया टूटकर ध्वस्त हो गई है। जिससे सड़क में बने गड्ढे से हादसे का खतरा बढ़ गया है। रैकरा निवासी प्रभा सिंह, अरविंद राणा व अन्य ने बताया कि कई बाइक सवार गड्ढे में गिरकर घायल हो गए हैं। ऐसा भी नहीं है कि लोक निर्माण विभाग को इस संबंध सूचना नहीं दिया गया हो। लेकिन विभाग अनदेखा करते आया है। अंकित सिंह पटेल, आदर्श सिंह, सत्यम सिंह अन्य ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नया पुलिया लगावाने के साथ सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। कहा है 10 दिन के अंदर पुलिया नहीं लगती,सड़क मरम्मत नहीं होता है तो,तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |