बलियाः मां के कर्ज को लेकर फाइनेंस कंपनी की धमकी से क्षुब्ध पुत्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने दी तहरीर दिया
July 04, 2025
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर निवासी ताराचन्द्र पुत्र बंधु राजभर परिवार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फाइनेंस कंपनी की धमकी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्ञानी देवी मृतक की मां पर माईक्रो फाइनेंस कंपनी शाखारेवती का कर्ज था, जिसे लेकर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा लगातार दबाव और धमकियां दी जा रही थी। परिजनों के अनुसार, युवक इन धमकियों से मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था। मां की तकलीफ और कंपनी की धमकियों से तनाव में आकर पुत्र प्रकाश राजभर 25 वर्ष ताराचन्द्र चैन्नई में कार्यरत था और वहीं पर फांसी लगा। फाइनेंस कम्पनी की धमकी भरी शब्द सुनकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। युवक के परिजनों ने सहतवार थाना में लिखित तहरीर देकर फाइनेंस कंपनी के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर उन फाइनेंस कंपनियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है जो आम जनता पर अनैतिक दबाव बनाकर मानसिक प्रताड़ना देती हैं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी कंपनियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञानी देवी का कहना है की में अपना किस्त समय से जमा करता था।