एयर इंडिया की विमान में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
July 25, 2025
अक्सर आपने खबरों में पढ़ा होगा या किसी से सुना होगा कि बस में या ट्रेन में यात्रा कर रही किसी महिला ने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन शायद ही ऐसा कभी सुनने को या पढ़ने को मिला हो कि किसी महिला ने फ्लाइट में किसी बच्चे को जन्म दिया हो। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को देखने को मिला है। दरअसल मस्कट से मुंबई जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में एक महिला ने एक बच्चे को बीच हवा में ही जन्म दिया। एयरलाइन के चालक दल ने इस दुर्लभ प्रसव को सफलतापूर्वक पूरा किया, जबकि ग्राउंड हैंडलिंग टीम ने नवजात और मां दोनों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया।