ओवैसी ने पीएम मोदी को अपनी डिग्री दिखाने की चुनौती दी और कहा कि वह अपने प्रमाण पत्र दिखाने को तैयार हैं. ओवैसी ने बीजेपी और आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों से नागरिकता मांग रही है, जबकि उनके पूर्वजों ने देश के लिए अपनी जान दी, माफी नहीं मांगी.
एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि भारत के लिए असली खतरा चीन और पाकिस्तान हैं, लेकिन सरकार मुसलमानों के घर तोड़ने और उनके अधिकारों को छीनने में लगी है. ओवैसी ने वक्फ कानून को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ये कानून मुसलमानों की संपत्ति की रक्षा नहीं करता, बल्कि उनके अधिकार छीनता है.
असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से मतदाता सूची की जांच के लिए अपने दस्तावेज तैयार रखने को कहा. उन्होंने कहा कि ये पूरे देश में होगा. ओवैसी ने एकता की अपील की और कहा कि उनकी पार्टी संविधान के दायरे में रहकर अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े वर्गों के हकों के लिए लड़ती रहेगी.
ओवैसी ने कहा कि मैं बच्चों से अपील करता हूं कि वो घर जाने के बाद रील देखने में अपना वक्त बर्बाद न करें. मेरी आपसे गुजारिश है कि पढ़िए, खबर पढ़िए. उर्दू खबर पढ़िए. याद रखिए कि एक- दो मिनट की रील देखने से आप साइंटिस्ट नहीं बन सकते, उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी.