शरीर में दिखाई देने वाले ये लक्षण, वायरल की तरफ कर सकते हैं इशारा
July 14, 2025
बदलता हुआ मौसम अपने साथ सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर आता है। मॉनसून के दौरान कई लोग वायरल बुखार की चपेट में आ जाते हैं। लेकिन क्या आपके मन में भी ये सवाल उठता है कि आखिर ये कैसा पता लगाया जा सकता है कि आपको वायरल फीवर है या फिर नहीं? अगर आप भी इस बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि कुछ मामूली से दिखने वाले लक्षण वायरल फीवर का संकेत साबित हो सकते हैं।
गले में खराश या फिर दर्द, साधारण सा दिखने वाला ये लक्षण वायरल फीवर की तरफ इशारा कर सकता है। अगर आपको ठंड लग रही है, तो भी आपको सावधान हो जाना चाहिए। इसके अलावा आंखों में रेडनेस या फिर जलन महसूस होना, इस तरह का लक्षण भी वायरल फीवर का संकेत हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायरल बुखार के दौरान उल्टी और दस्त जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।
क्या आपकी मांसपेशियों में और जोड़ों में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है? अगर हां, तो हो सकता है कि आपको वायरल बुखार हो गया हो। वायरल के दौरान आपको तेज बुखार भी हो सकता है। वहीं, दिन भर जरूरत से ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होना, इस तरह के लक्षण को मामूली समझने की गलती न करें क्योंकि ये लक्षण वायरल बुखार के दौरान भी नजर आ सकता है। वायरल फीवर की वजह से सिर में दर्द भी हो सकता है।
नाक बहना या फिर खांसी की समस्या भी वायरल फीवर की तरफ इशारा कर सकती है। वायरल बुखार के दौरान भूख में कमी जैसा लक्षण भी नजर आ सकता है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ महसूस हो रहे हैं, तो वायरल बुखार होने की संभावना बढ़ जाती है। आपको ज्यादा दिनों तक इस तरह के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।