Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

ट्रंप मोदी के इर्द-गिर्द सांप की तरह लिपटे हैं-पवन खेड़ा


कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के लिए मध्यस्थता करने के दावे को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की, जबकि भारत ने इसमें अमेरिका की किसी भी संलिप्तता से साफ तौर पर इनकार किया है.

खेड़ा का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए उस बयान के कुछ घंटों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विश्व के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा था.

पवन खेड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप की तुलना सांप से की और कहा कि प्रधानमंत्री ट्रंप के बयान का आसानी से खंडन कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने लिखा, "ट्रंप मोदी के इर्द-गिर्द सांप की तरह लिपटे हैं और कल राहुल गांधी ने उन्हें इस झंझट से बाहर निकलने का एक बेहतरीन मौका दिया था. उन्हें बस ये कहना था कि ट्रंप युद्धविराम के बारे में झूठ बोल रहे हैं"

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक खेड़ा ने आरोप लगाया कि मोदी ने जानबूझकर विपक्ष के नेता की सलाह को नज़रअंदाज़ किया, जिससे ट्रंप के बयान को तूल मिला. उन्होंने कहा कि मोदी को राहुल की सलाह मानने से एलर्जी है और आज सांप वापस आ गया है, पहले से कहीं ज़्यादा कसकर कुंडली मारे हुए, मोदी के कान में कड़वी सच्चाई फुफकार रहा है.

यह टिप्पणी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान प्रधानमंत्री को ट्रंप के दावे को सार्वजनिक रूप से खारिज करने की चुनौती देने के एक दिन बाद आई है. राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप ने 29 बार दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में मदद की और पीएम मोदी से यह स्पष्ट करने को कहा कि ये बयान सच थे या झूठ. राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनमें इंदिरा गांधी जैसा साहस है तो उन्हें सदन में कहना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |