Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः हिंदू संगठनों, व्यापारियों व तेली समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से अद्भुतनाथ मंदिर से विरोध जुलूस निकाला! कांवड़ यात्रियों को अनपढ़ व गंवार तथा तेजी समाज को अपशब्द कहने वाले विधायक व सांसद का पुतला दहन किया


बलिया। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बीते दिनों समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ दिवस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद रिजवी द्वारा कांवड़ यात्रियों को ष्अनपढ़ गवार और अंधविश्वासीष् बताए जाने तथा सलेमपुर के सांसद रामाशंकर राजभर द्वारा सोशल मीडिया पर तेली समाज को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में सोमवार को सिकंदरपुर कस्बे की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।

हिंदू संगठनों, व्यापारियों एवं तेली समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से अद्भुत नाथ मंदिर से एक विरोध जुलूस निकाला। जुलूस में विधायक और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी बस स्टेशन चैराहा पहुंचे, जहां प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चैहान ने कहा कि सनातन धर्म और एक विशेष जाति के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं की टिप्पणी पूरे हिंदू समाज का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक मोहम्मद रिजवी पूर्व में भी ऐसे बयान देते रहे हैं।

मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास सनातन धर्म का विरोध कर एक वर्ग को खुश करने का रहा है, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमोद गुप्ता, जेपी वर्मा, रमेश गुप्ता, विजय जायसवाल, अनूप जायसवाल,मोहन गुप्ता अमित गुप्ता, बजरंगी चैहान, महिला नेत्री बबीता कनौजिया, गोलू बरनवाल, सुनील गुप्ता, मनोज मोदनवाल, दीपक कुमार, अशोक जायसवाल, प्रतीक राय, पुष्कर राय, मोनू जयप्रकाश, गोवर्धन प्रसाद, भोलू पाण्डेय, भीम गुप्ता, रिंकी जायसवाल, पिंटू पाठक, रविंद्र वर्मा, अवधेश सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से चैराहे व प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष नवानगर क्षितिज प्रताप सिंह के नेतृत्व में मालदा चट्टी पर  क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद रिजवी का पुतला दहन किया इस दौरान आनंद राय लक्ष्मण पाण्डेय रामजी राय दीनबंधु सोनू राजभर सोनू वर्मा जय राम वर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |