ग्रेटर नोएडा में पिता ने बेटी की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दी
July 28, 2025
यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने पहले अपनी बेटी की हत्या की, फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर एक पिता अपनी बेटी की हत्या करने के बारे में सोच भी कैसे सकता है। इस घटना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है।
ग्रेटर नोएडा में पिता ने बेटी की हत्या के बाद खुद भी सुसाइड कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक, बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। पिता और बेटी एक ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला पुलिस कासना थाना क्षेत्र के सिरसा का है।
दरअसल आज सुबह डायल-112 पर एक व्यक्ति के फांसी लगाने की सूचना मिली, जिसके बाद कासना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर अशोक कुमार (पुत्र पातीराम, निवासी वाजिदपुर, आगरा) का शव फांसी पर लटका मिला, जबकि उनकी बेटी संजना का शव पास ही पड़ा हुआ था।
पुलिस की शुरुआती जांच और परिजनों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि अशोक कुमार ने अपनी बेटी संजना की किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी। बेटी की जान लेने के बाद, उन्होंने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक पिता और पुत्री एक ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। अशोक कुमार सिरसा नई कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।