Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गाजीपुर: मुख्य विकास अधिकारी की एवं उप कृषि निदेशक की उपस्थिति में किसान दिवस सम्पन्न


गाजीपुर । मुख्य विकास अधिकारी, संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता एवं उप कृषि निदेशक गाजीपुर की उपस्थिति में विकास भवन के सभाकक्ष में किसान दिवस आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीध्कर्मचारी एवं विभिन्न विकास खण्डों से के प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। उप कृषि निदेशक, गाजीपुर द्वारा पिछली किसान दिवस की परिपालन आख्या एवं कार्यवृत्ति विस्तार से पढ़ा गया। कुक्षक अनूप राय, पकड़ी रेवतीपुर में पशुओं (अवारा) को पकडने हेतु कैटल कैचर शो पीस बना है। ब्लाक पर होने के बावजूद कृषक आने खर्च पर पशुओं को पकड़कर मेजा जा रहा है। (एफ०एम०डी०) के टीकाकरण हेतु अनुरोध किया किया गया। कृषक श्री देव प्रसाद दुबे करण्डा ट्यूबेल संख्या-171 कच्ची नाली है सिचाई में समस्या उत्पन्न हो रही है। कृषक श्री राम बचन यादव, नरदह रोपाई का सीजन है परन्तु विद्युत कंपल 1 घण्टा तक सप्लाई है। कृषक श्री लालजी यादव, बिरनो नलकूप विभाग नसीरपुर डाबी में ट्यूवेल से एक बीघा सिचाई मी नहीं हो पा रहा है नाली पाटकर रास्ता बना दिया गया है नाली लोग निरन्तर कब्जा कर रहे है। विद्युत मीटर लगाये गये है रीडिंग कुछ है बिल कुछ आओ रहा है। कृषक श्री रूद्र प्रतात सिंह, जखनिया (भाजपा जिलाब्यया किसान मोर्चा गाजीपुर) के द्वारा अनुरोध किया गया कि बहलोलपुर में अनूल पराग का चिलीग सेन्टर बनाया जाय जिससे प्रति लीटर दूध का मूल्य किसानो को अधिक मिल सके। कृषक अनूप राय, पकडी द्वारा बताया गया कि विद्या देवी कल्याणपुर रेवतीपुर का विद्युत आधात से मृत्यू हो गया है। निदेशालय द्वारा विद्युत वितरण निगम को क्षतिपूर्ति देने हेतु आदेश दिया गया है परन्तु अभी तक क्षतिपूर्ति का लाम नहीं मिला। कृषक अनिल सिंह, कटया कासिमाबाद- द्वारा बताया गया कि यन्त्र बुकिंग के समय टोकन मनी जमा किया गया था परन्तु अब तक बुकिंग स्वीकार न होने के बाद टोकन मनी वापस नहीं किया गया। कृषक-पवन यादव ताडीघाट के द्वारा बताया गया कि समिति पर दूध देने पर समिति वाले बताते है कि फैट नही पकड़ रहा है समाधान कराया जाय। अग्रणी जिला प्रबन्धक यूनियन बैंक गाजीपुर द्वारा अनुरोध किया गया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभाथियो की संख्या लगभग-425000 है परन्तु किसान केडिट कार्ड 160000 किसानो का बना है। शेष कृषक भी किसान क्रेडिट कार्ड बैक से सम्पर्क कर बनवा ले। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31.07.2025 है समस्त किसान भाईयों (ऋणी एवं गैरऋणी) से अनुरोध है कि फसल बीमा अवश्य कराये जिससें नुकसान की दशा में क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त कर सके। अन्त में जिला कृषि अधिकारी, द्वारा बताया गया कि समस्त समितियों पर खाद उपलब्ध कराई जाय, जनपद के सभी दूकानो पर रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड एवं रसीद की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |