ऐसे बनाएं चुकंदर और चिया सीड्स का जूस, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे
July 27, 2025
चुकंदर और चिया सीड्स, दोनों ही चीजों में पाए जाने वाले तत्व सेहत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। अगर आप अपनी सेहत को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो चुकंदर और चिया सीड्स के जूस को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना लीजिए। आइए इस हेल्दी जूस को पीने के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानने से पहले इस जूस की रेसिपी के बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं।
इस जूस को बनाने के लिए आपको एक स्पून चिया सीड्स और एक चुकंदर की जरूरत पडे़गी। सबसे पहले चिया सीड्स को पानी में थोड़ी देर के लिए भिगोकर रख दीजिए। अब चुकंदर को पानी के साथ मिक्सर में डालकर पीस लीजिए। इसके बाद आपको चुकंदर के इस हेल्दी जूस को एक गिलास में निकालना है और फिर इसमें फूली हुई चिया सीड्स को मिक्स कर लेना है।
इस जूस को पीकर शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट किया जा सकता है यानी अगर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं, तो चुकंदर और चिया सीड्स के जूस को पीना शुरू कर दीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस जूस को पीने से न केवल ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है बल्कि दिल की सेहत को भी मजबूत बनाया जा सकता है। चुकंदर और चिया सीड्स का जूस आपके शरीर के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।
बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको सुबह-सुबह चुकंदर और चिया सीड्स के जूस का सेवन करना चाहिए। पोषक तत्वों से भरपूर इस जूस के साथ अपने दिन की शुरुआत करने से एनर्जेटिक महसूस हो सकता है। खाली पेट इस जूस का सेवन करने से आपके शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को निकालने में यानी डिटॉक्सिफिकेशन में काफी मदद मिल सकती है। सही मात्रा में और सही तरीके से इस जूस को पीना, सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है।