जानकारी के अनुसार बालकृष्णन गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को शाम करीब 6 बजे अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद बदमाशों के एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया. हमलावरों ने सरेआम उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल करने के बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए.
मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी, लेकिन हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे. कुछ ही देर में सनरपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और बालकृष्णन का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दिंडीगल जिला सरकारी अस्पताल भिजवाया.
बता दें कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण एक संभावित वित्तीय विवाद बताया जा रहा है. हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि हत्या के पीछे के असल मकसद और हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान के लिए गहन जांच जारी है.
इस घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है. बालकृष्णन की हत्या के विरोध में कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार की मांग की है और तमिलनाडु सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
बीजेपी नेता की हत्या को देखते हुए फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है. यह घटना राजनीतिक और स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ा सकती है, जिसे देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है.