सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी का चाइना ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी
July 24, 2025
जापान ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष जोड़ी ने चाइना ओपन में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। 24 जुलाई को सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने डबल्स मुकाबले में इंडोनेशिया की जोड़ी को सीधे सेटों में मात देने के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इन दोनों ने आठवीं वरीयता प्राप्त लियो रोली कार्नांडो और बगास मौलाना को 21-19 और 21-19 से मात दी।
चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात्विक और चिराग की जोड़ी को जीत हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पहले सेट में इंडोनेशिया की जोड़ी ने 8-6 से बढ़त बना ली थी और बाद में जब स्कोर 14-12 पहुंचा तो सात्विक और चिराग ने शानदार वापसी करने के साथ लगातार 5 अंक अपने नाम किए और 19-16 से बढ़त बनाने के साथ बाद में इस सेट को भी जीता। वहीं दूसरे सेट को लेकर बात की जाए तो उसमें भी भारतीय जोड़ी 14-16 से पीछे थी, जिसके बाद स्कोर 18-18 पर बराबर पहुंचा अंत में सात्विक और चिराग ने इस सेट को भी 21-19 से जीतने के साथ अपनी जगह अगले दौर के लिए पक्की कर ली थी।
एक तरफ जहां सात्विक और चिराग की जोड़ी ने चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है तो वहीं एचएस प्रणय पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में चीनी ताइपे के खिलाड़ी और छठी वरीयता प्राप्त चोऊ तिएन चेन से हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच ये मुकाबला लगभग 65 मिनट तक चला जिसमें पहला सेट एचएस प्रणय ने 21-18 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अगले 2 सेट में उन्हें चीनी ताइपे के प्लेयर से 15-21 और 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।