लखनऊः एंबुलेंस और बाइक की आमने-सामने टक्कर बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल
July 31, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दतली-अटौरा गांव के बीच दोपहर करीब 4 बजे एंबुलेंस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों की पहचान भुलसी गांव निवासी सरवन यादव और कौशलेंद्र मौर्य के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक करीब 20 मीटर दूर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। उनके सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत दूसरी एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार कर दोनों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । ग्रामीणों का कहना है कि युवक बाइक से घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार एंबुलेंस चालक की तलाश की जा रही है।
.jpg)