लखनऊ: कमिश्नरेट की हुसैनगंज पुलिस ने चार एनबीडब्ल्यू वारंटी किये गिरफ्तार
July 27, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के हुसैनगंज थाने क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि लखनऊ पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों एन०बी०डब्ल अपराधी की विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (मध्य) के कुशल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) तथा सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज के निर्देशन में हुसैनगंज थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह के नेतृत्व में हुसैनगंज पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये 4 वारंटी अभियुक्त पोनर उर्फ शनि पुत्र श्यामबाबू नि० 18ध्77 छितवापुर पजावा थाना हुसैनगंज,पाते गिहार पुत्र श्याम बाबू नि0 68ध्77 छितवापुर पजावा थाना हुसैनगंज, सोनू धानुक पुत्र राम आसरे नि० 468ध्66 भेड़ी मंडी लाल कुआँ छितवापुर थाना हुसैनगंज, राजेश अग्रवाल पुत्र बजरंगी नि0 79 महावीरपुरी साई मन्दिर के पीछे के० के० सी थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार कर लिया। हुसैनगंज थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति विरूद्ध मा० न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय अधिपत्र निर्गत किया गया था जो काफी समय से मा न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे,जिन्होंने गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।