कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा लेटर! जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए बने कानून
July 16, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर को लेकर एक खास लेटर लिखा है. राहुल और खरगे ने लेटर के जरिए पीएम से जम्मू-कश्मीर के लिए नया कानून बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि उसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने इस लेटर को एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है.
राहुल और खरगे ने लेटर के जरिए पीएम मोदी से कहा, ''हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद के आगामी मानसून सत्र में एक विधेयक लाए. आपने स्वयं कई मौकों पर व्यक्तिगत रूप से दोहराया है कि सरकार राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है.''
राहुल और खरगे ने लेटर के जरिए कहा है कि पिछले पांच सालों से जम्मू-कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की लगातार मांग कर रहे हैं. यह डिमांड जायज होने के साथ-साथ उनके संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर भी आधारित है.
कांग्रेस नेता खरगे और राहुल ने पीएम मोदी को उनके ही बयान की याद दिलाते हुए कहा कि आप खुद कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं. लेटर में लिखा, आपने 19 मई 2024 को भुवनेश्वर में दिए गए इंटरव्यू में कहा था, "राज्य का दर्जा बहाल करना हमारा एक गंभीर वादा है और हम इस पर कायम हैं." 19 सितंबर 2024 को श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए आपने फिर से पुष्टि की, "हमने संसद में कहा है कि हम इस क्षेत्र का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे."