अमेठीः उर्वरक बिक्री केंद्रों का किया गया औचक निरीक्षण
July 23, 2025
अमेठी। जनपद में खरीफ फसलों की बुवाई तथा धान की रोपाई तेजी से होने के दृष्टिगत कृषकों को सभी प्रकार के गुणवत्ता युक्त उर्वरकों की उपलब्धता निर्धारित दर पर सुनिश्चित कराने हेतु आज उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र एवं अमन प्रखर खाद भंडार मुसाफिरखाना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कृषक सेवा केंद्र प्रभारी सुनील उपाध्याय केंद्र पर लगभग 15 कृषक प्रदीप कुमार पलिया चंदापुर, राम लोटन टिकरा, दिलीप कुमार जमुवारी आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि केंद्र पर यूरिया 1422 बोरी, डीएपी 482 बोरी स्टाफ में उपलब्ध है जिसे अभिलेखध्पीओएस मशीन से मिलान करने पर सही पाया गया, केंद्र पर वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी को नियमानुसार उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिए गए।