उत्तराखंड। कावड़ यात्रा-2025 की तैयारियों के संबंध में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड के संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।
बैठक में माननीय मुख्यमंत्री ने कावड़ यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने वीसी में कावड़ यात्रा को लेकर जनपद की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों पर आवश्यक मरम्मत कार्य, पेयजल , प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और चिकित्सा शिविरों की स्थापना सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये और यात्रियों की भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को सक्रिय किये जाने के निर्देश देते हुए कावंड़ यात्रा के दौरान सड़कों को सुचारू बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त बनाए रखने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बैठक में कावड़ यात्रा के दौरान आने वाली संभावित चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की और सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने और एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया ताकि कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा-2025 के सफल आयोजन के लिये सभी हितधारकों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं को लेकर स्पष्टता रखने तथा प्रशाशन के साथ सहयोग के साथ कार्य करने की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट पर लगातार निगरानी रखी जाए और खाद्य पदार्थों की स्वच्छता और मानकों की किसी प्रकार से अनदेखी न की जाये।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को यात्रा के दौरान स्वच्छता ,पेयजल और विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने और कूड़ा निस्तारण का उचित प्रबंधन किए जाने के निर्देश दिये ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, सीएमओ बीएस रावत,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।