Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः भाजपा किसानों तथा आम आदमी के हितों पर लगातार पहुंचा रही है चोट-मोना


लालगंज/प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि मौजूदा सरकार कृषि, बिजली, शिक्षा सहित आम आदमी से जुड़े सभी मोर्चे पर विफल हो चुकी है। संग्रामगढ़ में गुरूवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक मण्डल इकाई के पार्टी पदाधिकारियांे को संबोधित करते हुए उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सरकार के जनता से जुडे अहितकारी कदमों को लेकर संघर्ष तेज करें। उन्होने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने नौनिहालों से शिक्षा का अधिकार भी छीनने का कुचक्र रचा है। उन्होने कहा कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों को मर्जर करने के बेतुके फैसले से बडी संख्या में गरीब तथा कमजोर तबके से जुड़े बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है। उन्होने कहा कि किसानों को एमएसपी देना तो दूर सरकार सही समय पर खाद व बीज तक मुहैया नही करा पा रही है। उन्होनें कहा कि रोजगार के क्षेत्र में सरकार की चहेती पूंजीपति कंपनियां रोज नौकरी से छंटनी का युवाओं को घाव दे रही है। उन्होने कहा कि बिजली के निजीकरण से भी सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ होगा। उन्होने कहा कि सरकार के इस मनमानी फैसले से कई घरों में चूल्हे की आग ठण्डी हो रही है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के अभियान को तेज करने के लिए वह जनसंवाद का माहौल मजबूत बनायें। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव लोगों की भलाई के लिए संघर्ष किया है। उन्होने कहा कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को भाजपा रोज चोट पहुंचा रही है। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस जनता के अधिकार की सुरक्षा की आवाज बुलंद करते हुए लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर करने के बीजेपी के हर प्रयास को विफल बनाएगी। विधायक आराधना मिश्रा ने बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर हौसला भी बढ़ाया। अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लालजी यादव व संचालन करपात्री मण्डल अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व ब्लाक ज्येष्ठ प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल ने किया। बैठक को प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, डॉ. अमिताभ शुक्ल, जिपंस रघुनाथ सरोज, आचार्य विद्याधर पटेल, विपत्ति लाल यादव, लालजी पटेल, गंगाशरण पाण्डेय, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, आशीष उपाध्याय, सुरेश पटेल, गौरव केसरवानी, ओमप्रकाश धुरिया, महंत द्विवेदी, जितेन्द्र द्विवेदी, मो0 असलम, फैजल खान, मनोज मिश्र, अवधेश सिंह, ओमप्रकाश यादव, रविशंकर शुक्ल आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |