लखनऊ: गनेशपुर गांव पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, परिजनों का रो-रो कर बेहाल
July 31, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गनेशपुर गांव के पास बीते बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था,जिसमें इटौंजा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सूरज यादव गंभीर व बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें महिगवां पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सूरज यादव के परिवारजनों वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है।आपको बताते चलें कि बीते बुधवार सुबह गनेशपुर गांव के पास में एक्सीडेंट में स्कूटी चालक गाड़ी का नम्बर यूपी 32 क्यू के 4149 सूरज यादव पुत्र भरतलाल निवासी राजापुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ का व वैन गाड़ी जिसका नम्बर यूपी 32 एच सी 7381 का वैन चालक श्यामू पुत्र स्व० शत्रोहन लाल गौतम निवासी चत्तूरपुर मजरा कुम्हरावां थाना महिंगवां का भीषण एक्सीडेंट हुआ,जोकि कुम्हरावां से इटौंजा की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की कार्यवाही प्रचलित है।