तिलोई: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
July 05, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत बीते शुक्रवार की देर शाम मोहर्रम कार्यक्रम में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि एक अन्य, गंभीर रूप से घायल हो गया बताते चलें कि मोहनगंज-बहादुरपुर मार्ग पर चेतरा बुजुर्ग पेट्रोल पंप के पास बीती शुक्रवार की रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसे में चेतरा बुजुर्ग निवासी ताजिम पुत्र हाशिम अपने साथी के साथ बेरारा में मोहर्रम के एक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहे थे चेतरा बुजुर्ग पेट्रोल पंप के नजदीक,मोहनगंज की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर पीछे बैठे ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया बाइक चला रहा दूसरा युवक इश्तियाक पुत्र करामत, जिसको 200 बेड हॉस्पिटल से एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया वहां भी उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।