गौरीगंजः गुडवर्कः वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
July 23, 2025
गौरीगंज/अमेठी। जनपद की गौरीगंज पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार की जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षकश्याम नारायण पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 227/25 धारा 85, 108 बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र कृष्णदत्त तिवारी उर्फ लल्लन तिवारी निवासी ग्राम पूरे सुविधान मजरे बस्तीदेई थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।