संग्रामपुरः सड़क दुर्घटना में बैंक कैशियर घायल
July 29, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा मूहीब शाह की कैशियर आशिक नूर खान पुत्र मोहम्मद नूर खान उम्र 30 वर्ष बैंक की छुट्टी के बाद घर जा रहे थे की बड़गांव- शीतला गंज मार्ग धरौली के पास मोटरसाइकिल के सामने एक आवारा कुत्ता आ गया जिससे कैशियर की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। सड़क पर अचानक गिरने पर कैशियर आशिक नूर खान के बाएं घुटने में गहरी चोट आ गई। सूचना पर बैंक मित्र धीरज सिंह अपनी मोटरसाइकिल से बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाए जहां इलाज चल रहा है। कैशियर ने बताया कि हम अमेठी से शाखा मूहीब साह प्रतिदिन मोटरसाइकिल से आते हैं आज शीतला गंज शाखा में बैंक का कुछ काम था अपनी बैंक से शाखा शीतला गंज उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक आ रहे थे कि अचानक धरौली गांव के पास एक कुत्ता आ गया जिससे हमारी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और हम गिर गए।